सुपौल। अररिया-भपटियाही एनएच-327 ई पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे मिट्टी लदी हाइवा की चपेट में आने से चार वर्षीय बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रियांशु कुमार (चार वर्ष), पिता राहुल साह, निवासी ठठेरा टोला, वार्ड नंबर-10 के रूप में हुई है।
गुरुवार को प्रियांशु की चचेरी बहन की शादी तय थी, जिसके लिए घर के पास सड़क के दूसरी ओर पंडाल लगाया गया था। शादी पूर्व समारोह में जहां युवा डीजे की धुन पर नाच रहे थे, वहीं कुछ मेहमान भोजन कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रियांशु सड़क पार कर रहा था, जब यू पी-53 जे टी 7831 नंबर की हाइवा की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से खुशियों से भरा माहौल मातम में बदल गया।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रात में ही एनएच को बांस-बल्ला व लकड़ी के बोल्डर रखकर जाम कर दिया और तत्काल मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही जदिया पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण आन द स्पॉट मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।
बुधवार सुबह पूर्व जिला परिषद सदस्य श्याम यादव, पैक्स अध्यक्ष कुंदन यादव, मुखिया प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने जब तक मुआवजा नहीं मिला, तब तक जाम नहीं हटाने की चेतावनी दी।
इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। स्थिति बिगड़ती देख जदिया के प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि अगर जाम नहीं हटाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद करीब 11 घंटे बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ।
इस विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अंततः पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद आंदोलन समाप्त हुआ और जनजीवन सामान्य हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं