सुपौल। वीरपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 423 मामलों का निपटारा करते हुए 1 करोड़ 20 लाख 93 हजार 302 रुपये का समझौता किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसीजेएम रागिनी कुमारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सचिन कुमार, न्यायिक पदाधिकारी पंकज कुमार, मुंसिफ सुधीर कुमार, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, एसएसबी 45वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह तथा विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया।
लोक अदालत में मामलों के समाधान के लिए चार बेंचों का गठन किया गया था। अधिवक्ता प्रभाकर सिंह ने बताया कि बैंक ऋण से जुड़े कुल 265 मामले आए, जिनमें विभिन्न बैंकों के केस शामिल थे। इसके अलावा धारा 126 BNS से जुड़े 62 मामले, माप-तौल से संबंधित 15 मामले, श्रम विभाग का 1 मामला, वन विभाग के 5 मामले, विद्युत विभाग के 41 मामले, क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 28 मामले थे। लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से इन मामलों का सौहार्दपूर्ण निपटारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं