सुपौल। बिहार महादलित मिशन, मुख्य सचिव बिहार के निर्देशानुसार सुपौल सदर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों को 100% आच्छादन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, पंचायत स्तरीय कर्मी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान, शिविर के आयोजन से पूर्व से लेकर उसकी समाप्ति तक की विस्तृत योजना पर चर्चा की गई, जिससे कि सभी दलित एवं महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।
इस पहल का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है, जिससे सामाजिक व आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं