सुपौल। छातापुर-प्रतापगंज मुख्य पथ में तीलाठी पुल से आगे हुए हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। एक ई-रिक्सा के अचानक मुड़ने के बाद दोनों बाइक के टकराने से यह हादसा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों ही जख्मियों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी किसनपुर थाना क्षेत्र के झरकाहा निवासी मो रफीक के 24 वर्षीय पुत्र मो फुलहसन को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरे जख्मी छातापुर थाना क्षेत्र के चुन्नी वार्ड संख्या सात निवासी मो जुमराती के 18 वर्षीय पुत्र मो असलम का उपचार सीएचसी में कराया गया। दोनों ही जख्मी रिश्ते में फूफा-भतीजा बताया जा रहा है। सीएचसी में परिजनों से मिली जानकारी अनुसार दोनों बाइक पर सवार सभी चार युवक पेंटर का काम करते हैं। राघोपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में किसी घर में पेंटिंग का काम कर संध्याकाल छातापुर लौट रहे थे। इसी क्रम में सामने से आ रहे ई-रिक्शा को चालक ने अचानक मोड़ दिया। जिसके कारण ई-रिक्शा में दोनों बाइक की टक्कर हो गई।
सूचना पर डायल 112 की पुलिस स्थल पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली गई। इस हादसे में जख्मी मो फुलहसन के दाहिने जांघ की हड्डी टूट गई है। बताया गया कि उपचार से लौटने के बाद थाना पुलिस को आवेदन दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं