Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मध्य विद्यालय भपटियाही में विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ पुनर्गठन, रूबी कुमारी बनी सचिव



सुपौल। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार बुधवार को मध्य विद्यालय भपटियाही में विद्यालय शिक्षा समिति के पुनर्गठन को लेकर अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पर्यवेक्षक ब्रह्मानंद मंडल ने की, जिसमें विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी रही।

बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से रूबी कुमारी का चयन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य चंदन कुमार मोदी, बीआरपी सुरेंद्र प्रसाद यादव, एचएम अखिलेश कुमार, शिक्षक शशीत कुमार यादव, सुमन देवी, ग्रामीण भारत यादव, परमानंद कुमार, बेचन यादव, जगदीश यादव, संजय पासवान, उपेंद्र यादव, विजय प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र पासवान, अनिला देवी, अमला देवी, रूबी देवी, रंजन देवी, बीना देवी, नीतू कुमारी, अरुण कुमार, चंदन देवी, देवसुंदरी देवी, राजू रंजन सिंह, गणेश कुमार पासवान, जितेंद्र कुमार, मो. जमशेद, बलदेव साह, रिंकू देवी सहित कई ग्रामीण एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

बैठक में विद्यालय विकास, शिक्षण-प्रक्रिया की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के समुचित विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय शिक्षा समिति की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विचार-विमर्श किया तथा समिति के नवगठित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं