Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : पति-पत्नी के विवाद में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट



सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन वार्ड 18 स्थित लालपट्टी नहर के किनारे एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी की उपस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब महेशुआ पंचायत के पकड़ी वार्ड 17 निवासी कुमोद यादव ने अपने भाड़े के मकान में यह कदम उठाया।

मृतक युवक की पत्नी चंदा देवी उसी कमरे में मौजूद थी, जब कुमोद ने फांसी लगाई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शव को फंदे से नीचे उतारा। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, साथ ही मृतक के पिता भी गांव से घटनास्थल पर आ गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, जिसमें उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि इसमें आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया गया है, हालांकि इसकी विस्तृत जांच जारी है।

परिजनों के अनुसार मृतक कुमोद यादव की शादी 2019 में चंदा देवी से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। चंदा की यह तीसरी शादी थी, जबकि कुमोद की कोई संतान नहीं थी। वह पिपरा में आधार कार्ड बनाने का कार्य करता था और उसकी मां का निधन बचपन में ही हो गया था।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है। सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं