सुपौल। राघोपुर प्रखंड के करजाईन उच्च विद्यालय के मैदान में स्वामी विमलानंदजी महाराज के सानिध्य में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का विराट ज्ञान यज्ञ मंगलवार से प्रारंभ हुआ। इस सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और आध्यात्मिक प्रवचनों का लाभ उठाया।
प्रथम दिन के प्रातःकालीन सत्र में सत्संग, योग एवं सद्ग्रंथ पाठ के माध्यम से ईश्वर के स्वरूप पर चर्चा की गई। अपराह्न बेला में रामचरित्र मानस पाठ किया गया, जिसमें गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर स्वामी विमलानंदजी महाराज, मनराज बाबा, ठाकुर बाबा, प्रकाश बाबा, वीरागानंद बाबा, भानिक बाबा एवं अन्य संत महात्माओं ने अपने प्रवचनों से सत्संगप्रेमियों को सत्संग की महिमा बताई।
संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और आध्यात्मिक वातावरण में भाव-विभोर हो गए। सत्संग में भाग लेने आए भक्तों ने भजन-कीर्तन एवं प्रवचनों के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नति का अनुभव किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में संरक्षक लक्ष्मण मेहता, सचिव जयप्रकाश यादव, अध्यक्ष रामनंदन वर्मा, उपाध्यक्ष मुंगालाल सुतिहार, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष प्राण ज्योति, डॉ. अनिल कुमार मेहता, ओमप्रकाश मेहता, प्रो. रामानंद यादव सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं