सुपौल। आगामी होली पर्व को लेकर प्रतापगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा एवं थाना अध्यक्ष प्रमोद झा ने संयुक्त रूप से की। इसमें जनप्रतिनिधि व सभी समुदायों के लोग उपस्थित रहे।
बैठक में बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में रमजान का महीना भी चल रहा है, ऐसे में होली को सौहार्दपूर्ण और शांति के साथ मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि हुड़दंग न करें, किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, और जबरन किसी को रंग-अबीर न लगाएँ। साथ ही, नशे से दूर रहने की भी सलाह दी गई।
थाना अध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि क्षेत्र में सभी डीजे संचालकों को बंधपत्र भरवा लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि होली में डीजे बजाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा बाइकर्स पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस गश्ती दल लगातार गश्त करेगा और पुलिस अधिकारी विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाहों और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि शराबियों और अशांति फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी या आपात स्थिति में तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। बैठक में पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, विजय विराजी, कृष्ण कुमार मंडल, रामेश्वर यादव, अनिल कुमार साह, गोपाल मंडल, ब्रह्मदेव पासवान, जयप्रकाश जया, संतोष कुमार भिंडवार, बौआ नाग, बौधी यादव, अजूर रहमान, ललित भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं