सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में शुक्रवार को रमजान के अंतिम जुम्मे की नमाज अदा की गई। इस दौरान अकीदतमंदों ने पाक और पवित्र होकर नमाज पढ़ी और परिवार, समाज व देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।
नमाज के बाद मदरसा इस्लामिया अजबरूल उलूम, जामा मस्जिद मरकज सहित कई स्थानों पर धर्मावलंबियों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की। कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर सिर्फ मुसलमानों का अधिकार है और इसमें किसी भी प्रकार का संशोधन या छेड़छाड़ स्वीकार्य नहीं होगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपील की कि वह इस संशोधन बिल को जल्द वापस ले।
मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मिल्ली काउंसिल के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस पर विचार कर संशोधन बिल को वापस लेगी।
कोई टिप्पणी नहीं