सुपौल। युवा कांग्रेस की ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा के तहत बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गरीब दास का सुपौल जिला मुख्यालय के महावीर चौक पर भव्य स्वागत किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ उन्हें माला व चादर भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने यात्रा में शामिल होकर आंदोलन को और मजबूती दी।
यात्रा किशनपुर पहुंचने पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और समर्थकों के साथ ‘रोजगार दो-पलायन रोको’ के नारे लगाए। यात्रा के दौरान शहर से लेकर किशनपुर तक युवाओं और स्थानीय नागरिकों में जोश देखा गया।
इस अभियान में राजू कुमार झा, संतोष कुमार राम, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार पासवान, गुंजन देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी समेत बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं एवं आम नागरिक शामिल हुए। यात्रा के दौरान पलायन की समस्या और रोजगार के मुद्दे को लेकर जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं