सुपौल। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, सुपौल शाखा ने एक सराहनीय पहल करते हुए सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल एवं बिस्कुट का वितरण किया। इस सेवा कार्य के माध्यम से न केवल मरीजों को पौष्टिक आहार प्रदान किया गया, बल्कि उनके मनोबल को भी संबल देने का प्रयास किया गया।
रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव राम कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष अभय तिवारी, प्रबंध समिति सदस्य खुरशीद आलम, आजीवन सदस्य दीपिका चंद्रा, हेल्थ मैनेजर अभिनव कुमार, अनिकेत सिंह, पंकज मेहता एवं अमरनाथ साह सहित अन्य सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे। सभी ने मिलकर मरीजों से मुलाकात की, उनका हाल-चाल जाना और फल-बिस्कुट वितरित किए।
सचिव श्री राम कुमार चौधरी ने मौके पर कहा कि रेड क्रॉस सदैव पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा की भावना को बल मिलता है।
इस कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि रेड क्रॉस केवल आपदा या संकट के समय ही नहीं, बल्कि हर अवसर पर मानवीय मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करता है। मरीजों और उनके परिजनों ने रेड क्रॉस की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं