Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, रामभक्ति में डूबे लोग

 


सुपौल। रामनवमी के पावन अवसर पर सोमवार को त्रिवेणीगंज बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की आकर्षक झांकियों से सजे रथ शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण रहे। पूरा नगर राममय वातावरण में डूबा नजर आया।

सुबह ग्यारह बजे पंचमुखी मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा की शुरुआत हुई, जो मेला ग्राउंड स्थित काली मंदिर, पुरानी बैंक चौक, बस स्टैंड, बड़ी दुर्गा मंदिर, ब्लॉक चौक, जनता रोड, गांधी नगर, वंशी चौक होते हुए पुनः पंचमुखी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालु "जय श्रीराम" के जयकारों, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण करते रहे। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी में उत्साह की झलक दिखाई दी।

शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में शोभायात्रा को संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। शोभायात्रा के साथ पुलिस बल एवं विशेष कमांडो दस्ते तैनात रहे, वहीं संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती गई। नगर परिषद की ओर से शोभायात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए शरबत और पीने के पानी की व्यवस्था की गई। आयोजन में पुरोहितों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पुरोहित बबलू झा ने कहा कि यह शोभायात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि शहर में भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का संदेश लेकर आई।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शम्भूनाथ, डीसीएलआर संस्कार रंजन, एसडीपीओ विपिन कुमार, बीडीओ अभिनव भारती, बीपीआरओ मनीष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट शोभायात्रा की निगरानी में तैनात रहे।

शोभायात्रा में अमोद कुमार गुप्ता, मुन्ना यादव, रवि कुमार सुमन, शंभू गुप्ता, रंजन सिन्हा, भोला चौधरी, संजय सिंह समेत अनेक श्रद्धालु शामिल थे। वहीं, जिप सदस्य पूनम कुमारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बनीं। युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था, जो हाथों में भगवा ध्वज लिए जयघोष करते आगे बढ़ रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं