Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

इंजीनियरिंग कॉलेज में रामनवमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामलीला और रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



सुपौल। सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कल्चरल क्लब द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर संस्थान परिसर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रंगोली प्रतियोगिता और रामलीला मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया और माहौल को भक्तिमय बना दिया।

रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के माध्यम से रामनवमी की भावनाओं को रंगों के माध्यम से सुंदरता से प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक समझ देखते ही बन रही थी, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।

रामलीला मंचन कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा, जिसमें छात्रों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन मूल्यों और आदर्शों को मंच पर जीवंत कर दिया। अभिनय की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और सभी ने जमकर सराहना की।

इस अवसर पर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के इंचार्ज आनंद प्रकाश, क्लब एडवाइजर डॉ. चंद्रशेखर कुमार और को-एडवाइजर जय कुमार की सक्रिय उपस्थिति और मार्गदर्शन से आयोजन को सुसंगठित और प्रभावशाली रूप मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्चरल क्लब के सदस्यों की मेहनत और समर्पण सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं