Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र का हुआ शुभारंभ, किसानों को दो घंटे में एमएसपी का कर दिया गया भुगतान

 


सुपौल। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा सोमवार को छातापुर चुन्नी पथ स्थित तेल डिपो के समीप गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एफसीआई के मंडल प्रबंधक बी. चंद्रमोहन, अधिप्राप्ति प्रबंधक मेघानंद ठाकुर, क्रय केंद्र प्रभारी साकेत कुमार एवं प्रवीण कुमार समेत कई किसान उपस्थित थे।

शुभारंभ के साथ ही जिले के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया। क्रय केंद्र प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि प्रथम दिन प्रतापगंज के किसान सतीश कुमार पंडित द्वारा कुल 25.5 क्विंटल गेहूं की बिक्री की गई। एफसीआई द्वारा निर्धारित दर 2425 रुपये प्रति क्विंटल के अनुसार कुल 61,800 रुपये की राशि मात्र दो घंटे के भीतर ही उनके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी गई।

मंडल प्रबंधक बी. चंद्रमोहन ने जानकारी दी कि एफसीआई द्वारा जिले में तीन स्थानों पर गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं, जहां किसान अपने अनाज की बिक्री कर सकते हैं। किसानों को किसी प्रकार की अतिरिक्त बोरा देने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि एफसीआई अपने मानक बोरे में ही गेहूं की अधिप्राप्ति करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को शुद्ध वजन के आधार पर ही भुगतान किया जाएगा और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित किया जा रहा है।

अधिप्राप्ति केंद्र पर पहुंचे किसानों ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि समय पर भुगतान से उन्हें आर्थिक राहत मिली है और सरकार की इस पहल से किसान लाभान्वित होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं