सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई की। इस दौरान कुल 08 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 05 वादों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि 03 वादों के लिए अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल, अंचल अधिकारी सुपौल, अंचल अधिकारी किशनपुर एवं अंचल अधिकारी त्रिवेणीगंज की उपस्थिति रही। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि लोक शिकायत निवारण प्रणाली के तहत मामलों की नियमित मॉनिटरिंग से प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही में निरंतर वृद्धि हो रही है। इससे आमजन को समयबद्ध और प्रभावी न्याय मिलना सुनिश्चित हो रहा है, जो सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कोई टिप्पणी नहीं