सुपौल। गुरुवार को छातापुर मुख्यालय में भारतीय सेना के समर्थन में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा चुन्नी मोड़ से प्रारंभ होकर एसएच-91 मार्ग से होते हुए ब्लॉक चौक, बस पड़ाव, मुख्य बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर चौक तक पहुंची। यात्रा के दौरान देशभक्ति का माहौल चरम पर रहा और "भारत माता की जय" व "भारतीय सेना जिंदाबाद" के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
इस तिरंगा यात्रा में सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव समेत एनडीए के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य पार्षद श्री राघव ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की सामूहिक हत्या का भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सेना ने अपने स्वदेशी हथियारों से आतंकियों और उनके सरपरस्तों को सबक सिखाया है, जिसके लिए पूरा देश सेना को सलाम करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब देश जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा है।
वरिष्ठ नेता शालीग्राम पांडेय ने कहा कि यह नया भारत है, जो अपने दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार और जांबाज सेना की सख्त कार्रवाई ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तिरंगा यात्रा में शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, पवन कुमार हजारी, सुशील कर्ण, केशव कुमार गुड्ड, सुरज चंद्र प्रकाश, शंकर सहनी, प्रशांत उर्फ काली झा, महानंद झा, आशीष कुमार देव, ललितेश्वर पांडेय, सत्यप्रकाश, चंद्रदेव पासवान, रवि पांडेय, ओमप्रकाश मंडल, रामटहल भगत, गुंजन भगत, दिनेश झा, सुधीर सिंह, श्रवण सरदार, त्रिलोकनाथ झा, संतोष दास, शत्रुघ्न राम, सरीता साह, कविता देवी, अंचल बाला, सुधीर पाठक व पवन सिंह सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।
तिरंगा यात्रा के माध्यम से एक बार फिर यह संदेश दिया गया कि देशवासी हर परिस्थिति में भारतीय सेना के साथ हैं और आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं।
कोई टिप्पणी नहीं