सुपौल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को सुपौल शहर के पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई सुपौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी ने की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुपौल जिला कांग्रेस प्रभारी ज्योति खन्ना ने राजीव गांधी को एक दूरदर्शी, साहसी और प्रेरणादायी नेता बताया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार करने की नींव रखी। मताधिकार की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूती देना, सूचना प्रौद्योगिकी और टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाना, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार जैसी अनेक पहल उनके ऐतिहासिक निर्णय रहे हैं।
सभा को संबोधित करते हुए मिन्नत रहमानी ने कहा कि राजीव गांधी का बलिदान आज भी राष्ट्र के लिए प्रेरणा है। उनकी आधुनिक सोच और दूरदर्शिता ने भारत को नई दिशा दी।
सभा की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र झा ने कहा कि राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका साहस और समर्पण आज के दौर में मिसाल है।
मुख्य वक्ता के रूप में कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राजीव गांधी ने आईटी सेक्टर, पंचायती राज और युवाओं के सशक्तिकरण में अमूल्य योगदान दिया। उनका बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं