सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत अंतर्गत मौन वार्ड नंबर 8 में हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-65 से आई पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर गांजा तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान वीरेंद्र मंडल के पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।
हरियाणा पुलिस टीम का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार कर रहे थे, जिसमें एएसआई प्रवीण कुमार, कांस्टेबल रविशंकर और कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल थे। गुरुग्राम से आई टीम ने बताया कि प्रदीप कुमार गांजा तस्करी के एक मामले में वांछित था और वह मार्च महीने में हरियाणा के गुरुग्राम में गांजा की सप्लाई करके वापस अपने गांव भाग आया था।
एएसआई प्रवीण कुमार ने जानकारी दी कि 25 मार्च को मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी रामप्रवेश को गुरुग्राम पुलिस ने एक किलो 280 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। पूछताछ में रामप्रवेश ने स्वीकार किया कि उसने यह गांजा प्रदीप कुमार से खरीदा था, जो बिहार से गुरुग्राम आकर गांजा सप्लाई करता था।
प्रवीण कुमार के अनुसार, यह तस्करी एक संगठित गिरोह के माध्यम से की जा रही थी, जिसमें दो-तीन लोग शामिल हैं। प्रदीप कुमार इस गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है और अब उसे गिरफ्तार कर गुरुग्राम ले जाया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने पुष्टि की कि गुरुग्राम से आई पुलिस टीम ने स्थानीय थाने से सहयोग लेकर छापेमारी की और गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी की। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस की सतर्कता और विभिन्न राज्यों की आपसी समन्वय से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई संभव हो पा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं