Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : अज्ञात वाहन की ठोकर से नाइट गार्ड की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मृतक का फाइल फोटो


 सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-106 पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीना पट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 10 देवीपट्टी गांव निवासी रमेश यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रमेश यादव कमलपुर गांव स्थित मां रेणु पेट्रोलियम पर नाइट गार्ड की ड्यूटी करते थे। बुधवार की रात लगभग 10 से 10:30 बजे के बीच वे खाना खाकर पैदल ही ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कमलपुर गांव के समीप अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना किस वाहन से हुई, यह किसी ने नहीं देखा, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना की आशंका किसी तेज़ गति वाले वाहन से टक्कर की ही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिपरा अस्पताल पहुंचाया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया।

मृतक रमेश यादव आर्थिक रूप से काफी कमजोर परिवार से थे। पेट्रोल पंप पर नाइट गार्ड की नौकरी करके वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए प्रयासरत है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं