सुपौल। रविवार की रात भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 पर स्थित बिहार गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ। खड़ी पिकअप वैन में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर मारने से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप पर लदे सैकड़ों अंडे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन (नंबर BR 11 GF - 4037) मुजफ्फरपुर जिले से 150 कार्टन अंडा लेकर सिलीगुड़ी जा रही थी। उसी दौरान एनएच 27 पर बिहार गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन सड़क किनारे पलट गई।
पलटी वाहन में सवार चालक दीपक कुमार, जो कि बिहार के गलगलिया का निवासी बताया जा रहा है, बुरी तरह से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायगढ़ भपटियाही लाया गया। जहां डॉ. लक्ष्मीकांत राय ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चालक को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में चालक के सिर में गहरी चोट आई है। वहीं, घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
भपटियाही थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर बहाल किया।
कोई टिप्पणी नहीं