Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल में तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

  • विद्यार्थियों को मिलेगा राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कृत शिल्पकारों से प्रशिक्षण


सुपौल। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, सुपौल में तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम (Craft Demonstration cum Awareness Program) का भव्य शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम हस्तशिल्प सेवा केंद्र, मधुबनी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो कि विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करता है।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अजय प्रसाद, कार्यक्रम प्रभारी के. जे. मिश्रा, आर. आर. के. यादव, अश्विनी कुमार यादव एवं अन्य शिक्षकगणों की उपस्थिति में वस्त्र मंत्रालय के प्रशिक्षण अधिकारी रमेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन समारोह में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

इस तीन दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की पारंपरिक शिल्पकलाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें शिल्प के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं से अवगत कराना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित दक्ष शिल्पकारों (मास्टर क्राफ्ट्स पर्सन) द्वारा लाइव डेमोंस्ट्रेशन के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

शिल्प प्रशिक्षण में भाग लेने वाले मास्टर क्राफ्ट्स पर्सन में दिलीप कुमार पासवान (राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार) – मिथिला पेंटिंग, ललिता देवी (राज्य पुरस्कार) – पेपर मेसी कला, यशवंत कुमार झा (राज्य पुरस्कार) – सिक्की ग्रास शिल्प, रामू कुमार पंडित (राज्य पुरस्कार) – टेराकोटा शिल्प शामिल है। 

विद्यालय प्रशासन एवं हस्तशिल्प सेवा केंद्र के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को न केवल शिल्प का ज्ञान मिलेगा, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत से भी उनका गहरा जुड़ाव सुनिश्चित किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं