Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


सुपौल। विधानसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनज़र राघोपुर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुमारी मधु यादव ने की।

बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिस मतदाता सूची के आधार पर हाल ही में लोकसभा चुनाव कराए गए, उसी सूची में विधानसभा चुनाव से महज दो महीने पहले पुनरीक्षण कराना एक साजिश है। उन्होंने आशंका जताई कि सरकार इस प्रक्रिया को अल्प समय में इसीलिए लागू कर रही है ताकि गरीब और वंचित तबके के मतदाताओं को सूची से हटाया जा सके।

अरुण यादव ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ एक बड़ा खिलवाड़ बताते हुए कहा कि राजद ने निर्णय लिया है कि पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता बीएलओ के साथ उपस्थित रहेंगे, ताकि किसी भी पात्र मतदाता को सूची से बाहर न किया जा सके।

बैठक को संबोधित करते हुए कुमारी मधु यादव ने भी सरकार की नीतियों की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह पुनरीक्षण प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण प्रतीत हो रही है। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पुनरीक्षण अभियान के दौरान सक्रिय भागीदारी निभाएं और पूरी सतर्कता से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी मतदाता को बिना उचित कारण सूची से वंचित न किया जाए।

बैठक में राजद नेता प्रकाश यादव, रामचंद्र सादा, मो. जियाउद्दीन, संतोष चौधरी, निर्मल कुमार, हेमकांत कुमार, उमेश कुमार, मनोज कुमार साह, अरविंद शर्मा, मनोज यादव, अखिलेश यादव, राजेन्द्र यादव, सलटू कुमार, मो. मेहरुद्दीन, मो. रहमतुल्लाह, प्रांजल कुमार, सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि पार्टी लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और पुनरीक्षण प्रक्रिया में हर नागरिक के मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं