Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल सुपौल में सोमवार को उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत एक भव्य वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुपौल ने की, जबकि आयोजन उर्दू निदेशालय, पटना के निर्देशानुसार किया गया था।

प्रतियोगिता में सुपौल जिले के मैट्रिक, इंटरमीडिएट तथा स्नातक समकक्ष के उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक विषयों पर छात्रों ने धाराप्रवाह भाषण दिए, जिससे उनकी अभिव्यक्ति और तर्क शक्ति की प्रशंसा की गई।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच पर कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अनुराग कुमार, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, डॉ. मोकिम अहमद खान, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग, डिग्री कॉलेज, डॉ. नूर जहाँ बेगम, विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग, एस.एन.एस. महिला कॉलेज, रिजवान अहमद, सचिव, उर्दू अंजुमन तरक्की, मो. बदिउज्ज़मा, शिक्षक, आर.एस.एम. पब्लिक स्कूल,मो. सलाहुद्दीन, अधिवक्ता, आयकर विभाग समेत जिले के सभी सहायक उर्दू अनुवादक, प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ और उनके अभिभावकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने न सिर्फ प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया बल्कि उर्दू भाषा एवं सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक अहम कदम के रूप में सराहा गया।


कोई टिप्पणी नहीं