सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत के जोल्हनियां गांव स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध कैलाशपुरी मेला स्थल पर आगामी 29 जुलाई को होने वाली नागपंचमी पूजा की तैयारी को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष सह पंचायत मुखिया मसरुदीन ने की, जबकि पूर्व बैठक की समीक्षा और आय-व्यय का लेखा-जोखा मेला सचिव सुनील कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में पूजा-अर्चना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसर की साफ-सफाई, मेला स्थल पर दुकानों की समुचित व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मुखिया मसरुदीन ने स्पष्ट रूप से कहा कि नागपंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में श्रद्धालुओं व आम राहगीरों को कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखना जरूरी है।
सरपंच शिवशंकर मंडल ने जानकारी दी कि प्रशासनिक अनुमति प्राप्त होने के बाद स्थानीय पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। मेला सचिव सुनील कुमार ने बताया कि नागपंचमी के दिन सुपौल सहित कई जिलों से श्रद्धालु माता बिषहरा को दूध और लावा चढ़ाने आते हैं। इसी वजह से दुकानदारों की भीड़ भी रहती है, जिसे नियंत्रित करने के लिए चिन्हित स्थानों पर ही दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी। बिना रसीद के दुकानें नहीं लगेंगी, न ही सड़क किनारे अतिक्रमण की इजाजत दी जाएगी।
सड़क पर अव्यवस्था से बचने के लिए वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी और स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) की तैनाती की जाएगी ताकि यातायात बाधित न हो। साथ ही, महिला और पुरुष पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम सह मेला अध्यक्ष को आवेदन देने की बात भी कही गई।
इस बैठक में पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव ठाकुर, डीलर सीताराम पासवान, वासुदेव मंडल, शंभू शरण चौधरी, लखन चौधरी, नवल किशोर चौधरी, सदानंद साह, महेश पासवान, मोहम्मद कयूम, बच्चे लाल मंडल, राजकुमार निराला, भोगीलाल यादव, कुशल लाल सादा, अयोध्या प्रसाद निरंकारी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं