सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में सुपौल जिलान्तर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की भौतिक प्रगति की समीक्षा हेतु एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले भर में बन रहे पंचायत सरकार भवनों की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, सुपौल तथा कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सुपौल को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवनों का निर्माण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानन्द यादव, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एवं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को कार्य स्थल का नियमित निरीक्षण करने एवं प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और तय समयसीमा के भीतर कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं