Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, डीएम ने दिए समयबद्ध पूर्णता के दिये निर्देश


सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की अद्यतन स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं को आगामी निर्वाचन से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं को कार्य में गति लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सुपौल एवं सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, त्रिवेणीगंज सहित अन्य तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के दौरान योजनाओं के लक्ष्य, उपलब्धि और शेष कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने और स्थल निरीक्षण को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा, ताकि योजनाओं की निगरानी बेहतर ढंग से की जा सके और निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं