सुपौल (19 जुलाई 2025)। बिहार के सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में 1 जुलाई 2025 को हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगदी, और हथियार बरामद किए गए हैं।
घटना के अनुसार, 1 जुलाई 2025 को रात करीब 8 बजे लहोटिया टोला के पश्चिम में चन्द्र किशोर रमानी से अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक हीरो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, और 1000 रुपये नकद लूट लिए थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज थानाध्यक्ष ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक कार्रवाई शुरू की। इस मामले में थाना कांड संख्या 135/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस ने कांड की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चार अभियुक्तों—राजेश कुमार (23), अरविंद कुमार (19), संजय दास (33), और पाचू कुमार (20)—को हिरासत में लिया। पूछताछ में सभी ने लूट की इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके अलावा, उन्होंने किशनपुर थाना के दो और राघोपुर थाना के एक लूट कांड में भी अपनी संलिप्तता कबूल की।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूटी गई एक मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, और एक खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का लूट और चोरी के मामलों में आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस ने लूटी गई सामग्री की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस की सक्रियता और दक्षता का परिचय मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं