सुपौल, 19 जुलाई 2025: सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 891 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया है, हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस को 18 जुलाई 2025 को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप क्षेत्र में लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर किशनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने अपनी टीम के साथ सुखासन पंचायत सरकार भवन के समीप सघन वाहन जांच शुरू की। जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो (रजि. नं. MHODN-7851) तेजी से आती दिखी। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। सशस्त्र बलों ने पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गया।
पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली, जिसमें 891 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद हुई। इस मामले में किशनपुर थाना में कांड संख्या 142/25 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय सूचनाओं के आधार पर फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
इस छापेमारी में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन कुमार पाल, सशस्त्र अवर निरीक्षक रामरतन मांझी और अन्य सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं