सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलौनी उत्तर पंचायत के तीनटोलिया वार्ड नंबर 7 में बुधवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब भतीजे ने अपने ही चाचा पर देशी कट्टा तान कर जान से मारने की धमकी दे डाली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों की सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई।
घटना के संबंध में चाचा रविन्द्र कुमार यादव द्वारा थाने में दर्ज कराए गए आवेदन के अनुसार, उनका भतीजा नारायण कुमार (19) बुधवार को बाबाधाम से दर्शन कर घर लौटा था। घर पहुंचने के बाद उसने बताया कि यात्रा के दौरान उसका मोबाइल खो गया है और नए मोबाइल के लिए रूपये की मांग करने लगा।
जब परिवार वालों ने अगली सुबह पैसे देने की बात कही तो नारायण उग्र हो गया और झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान उसने अपनी कमर से देशी कट्टा निकालकर चाचा पर तान दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा।
घटना के वक्त मौजूद ग्रामीण नागेश्वर कुमार और नारायण के पिता जीवछ यादव ने साहस दिखाते हुए उससे कट्टा छीन लिया और नारायण को घर में बंद कर दिया। तत्काल इसकी सूचना प्रतापगंज थाना को दी गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को देशी कट्टा सहित गिरफ्तार कर थाना लाया गया। चाचा की शिकायत पर आरोपी नारायण कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि मामले की जांच पुअनि लाला कुमार को सौंपी गई है, जिन्होंने घटना की तहकीकात प्रारंभ कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं