सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में गुरुवार को सुपौल समाहरणालय के मुख्य गेट के सामने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शन के बाद एक एक सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया।
लक्ष्मण कुमार झा ने बताया कि निर्मली प्रखंड अंतर्गत निर्मली चौक से लेकर बेलही प्रखंड कार्यालय तक की सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है। यह सड़क निर्मली से मरौना प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य संपर्क पथ है, जो पहले पटना, दरभंगा सहित अन्य प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क हुआ करती थी। आज भी इस मार्ग से लोग दरभंगा जैसे शहरों की यात्रा करते हैं, लेकिन सड़क की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि इस विषय पर पूर्व में भी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। आए दिन इस मार्ग पर चलने वालों को दुर्घटनाओं एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लक्ष्मण झा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो निर्मली से मारोना जाने वाली इस सड़क पर बेलही प्रखंड कार्यालय के पास जाम लगाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से मोहम्मद प्रिंस, मोहम्मद आकिब, राजा कुमार, सरोज पासी, ललन कुमार, सुरेश कुमार, मोहम्मद सोनू, अरविंद कुमार, गोविंद चौधरी और सागर राम शामिल थे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन युवाओं ने स्पष्ट किया कि उनकी मांगें यदि जल्द नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं