Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीओ की समीक्षा बैठक, दोहरे नाम वाले मतदाताओं पर कार्रवाई के निर्देश


सुपौल। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सुपौल विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ पर्यवेक्षकों की समीक्षा बैठक गुरुवार को अनुमंडल सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने की।

बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई। इस दौरान एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची में किसी भी मतदाता का नाम दो स्थानों पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक व्यक्ति का नाम देश में केवल एक ही मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। दोहरे नाम पाए जाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

एसडीओ ने यह भी बताया कि पूर्व में सभी मतदाताओं से यह घोषणा पत्र लिया गया था कि उनका नाम केवल एक ही स्थान की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि किसी मतदाता का नाम अब भी दो जगहों पर पाया जाता है, तो संबंधित पर्यवेक्षक इसकी सूची तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के दौरान नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों से जुड़े पर्यवेक्षकों की समीक्षा में यह सामने आया कि वहां पुनरीक्षण कार्य की प्रगति बेहद धीमी है। इसका प्रमुख कारण पलायन और जानकारी का अभाव बताया गया। इस पर एसडीओ ने निर्देश दिया कि पर्यवेक्षक स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों, विकास मित्रों और जीविका दीदियों से संपर्क स्थापित करें और मतदाताओं की जानकारी जुटाएं। जिन मतदाताओं की कोई सूचना उपलब्ध न हो, उनके नामों को नियमानुसार सूची से विलोपित करने की कार्रवाई करें।

एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी पर्यवेक्षक तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करें।

कोई टिप्पणी नहीं