सुपौल। बिहार सरकार के मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू कराने के उद्देश्य से पिपरा थाना पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ब्रेथ एनालाइज़र मशीन की मदद से शराब पीने वालों की जांच की गई।
अभियान के दौरान कुल 8 लोगों को शराब पीने के आरोप में मौके पर पकड़ा गया, जिनकी मेडिकल जांच पिपरा सीएचसी में कराई गई। जांच में सभी आरोपितों के शराब सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद सभी को मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपितों में पिपरा थाना क्षेत्र के फसिया निवासी मिथिलेश कुमार, पिपरा निवासी मोहम्मद कलाम, विश्व मोहन कुमार, तथा त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी राजीव कुमार, सुबोध कुमार, गंभीरपुर निवासी किसन मंडल उर्फ बालकृष्ण मंडल, मोहम्मद आशिक शामिल हैं।
थानाध्यक्ष ने कहा कि आगे भी इस तरह की छापेमारी और सघन जांच जारी रहेगी। शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं