सुपौल। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक रेलवे माल गोदाम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के पास बबूजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय (मतदान केंद्र संख्या 148) में आयोजित की गई, जिसमें बीएलओ, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और स्थानीय मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में उन मतदाताओं की समीक्षा की गई, जो या तो क्षेत्र से स्थानांतरित हो चुके हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, या जिनके नाम अन्यत्र मतदाता सूची में दर्ज हो चुके हैं। बीएलओ द्वारा तैयार सूची को बैठक में पढ़कर सुनाया गया, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने सत्यापित नामों को सूची से हटाने पर सर्वसम्मति से सहमति जताई। साथ ही, इन प्रविष्टियों को ऑनलाइन सिस्टम में अपलोड करने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर बीएलओ हिमांशु अकेला, बीएलओ सहायक अश्विनी कुमार तथा सुपरवाइजर मनजीत कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रक्रिया और उसके महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 148 में अब तक की समीक्षा में लगभग 150 नाम – जिनमें मृत, स्थानांतरित एवं दोहरे नाम शामिल हैं – सूची से हटाए जा रहे हैं।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। वार्ड पार्षद ज्योति कुमारी, पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता ओम प्रकाश गुप्ता, जदयू नेता सुनील सिंह, शंभु मिश्रा तथा भाजपा बूथ अध्यक्ष शिव प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति विशेष रही।
बैठक के माध्यम से मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई, जिससे आगामी चुनावों में निष्पक्ष और सटीक मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं