Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : डीएम ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण, बीएलओ को दिए निर्देश


सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने निर्मली प्रखंड कार्यालय का दौरा कर विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत निर्मली के बूथ संख्या 61, 62 और 66 के साथ-साथ हरियाही पंचायत के बूथ संख्या 52, 53 और 54 का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने एन्यूमरेशन (गणना) फॉर्म के वितरण और संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद कई मतदाताओं से संवाद स्थापित कर फॉर्म की उपलब्धता और प्रक्रिया के बारे में फीडबैक भी लिया।

डीएम ने वितरण कार्य पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन संग्रहण कार्य की गति धीमी पाए जाने पर संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य पूरी तरह समयबद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष होना चाहिए, ताकि आगामी चुनावों में कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आरुषि शर्मा, अंचलाधिकारी विजय प्रताप समेत कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं