सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में जब्त अवैध शराब की बड़ी खेप को विधिवत रूप से नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में थाना क्षेत्र के विभिन्न 61 कांडों में जब्त कुल 1365.785 लीटर शराब को गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। इसमें करीब 1120.4 लीटर देशी शराब और 245.385 लीटर विदेशी शराब शामिल थी।
शराब विनष्टिकरण की पूरी प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की निगरानी में संपन्न हुई। मौके पर एसडीएओ मुकेश कुमार बतौर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। उनके साथ सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मंडल और मद्य निषेध के एसआई विशुनदेव यादव भी मौजूद थे। अधिकारियों ने विधिवत तरीके से गड्ढा खुदवाकर सभी शराब की बोतलों और कंटेनरों को तोड़कर उसमें नष्ट किया।
एसडीएओ मुकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों अलग-अलग कांडों में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई थी। जिलाधिकारी के आदेश के तहत इन सभी शराबों को विधिवत नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने और जिले को नशामुक्त करने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।
गौरतलब है कि शराबबंदी लागू होने के बाद भी इलाके में अवैध शराब तस्करी और कारोबार पूरी तरह नहीं रुका है। पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और जब्त शराब को अदालत की अनुमति और जिलाधिकारी के आदेश के बाद नष्ट किया जाता है। मंगलवार की कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा और उम्मीद जताई कि इससे शराब माफियाओं का मनोबल कमजोर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं