Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : स्व. अमरेंद्र यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ रोमांचक


सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 स्थित मध्य विद्यालय डपरखा प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय स्व. अमरेंद्र यादव मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार की शाम मधुबनी और पुरिक सहरसा के बीच खेला गया।

इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, समाजसेवी राजेन्द्र यादव, पैक्स अध्यक्ष अश्वनी कुमार उर्फ डब्लू, ई विजय कुमार, सानू यादव, नवीन कुमार उर्फ बोआ, त्रिलोक कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल करके बराबरी बनाई। मध्यांतर के बाद अंतिम समय में मधुबनी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा गोल किया और फाइनल खिताब अपने नाम कर लिया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दर्शकों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी और हर गोल पर गूंजती तालियों ने माहौल को और जीवंत बना दिया।

फाइनल के निर्णायक पूर्व प्रखंड प्रमुख छोटेलाल यादव एवं धीरेंद्र यादव उर्फ भूषण रहे, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी शलेन्द्र यादव और प्रद्युम्न कुमार ने निभाई।

खेल समापन के उपरांत विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट गोलर और बेस्ट डिफेंडर के पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

आयोजकों सानू यादव और रानू कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई और आने वाले वर्षों में इसे और भी भव्य बनाने की योजना है। अतिथियों ने खेल भावना के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है।

फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में रवि स्टार, मिनकेश कुमार, त्रिलोक कुमार, सानू कुमार, शैशव कुमार, ईश्वर प्रकाश, देवगन कुमार, आदित्य, ज्योतिष, राजीव, मुकेश, गणेश, बबलू, पिंकू, चिक्कू सहित कई अन्य लोग जुटे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं