सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, निर्मली परिसर में आगामी 28 अगस्त को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित कोसी निरीक्षण भवन में एनडीए घटक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिपरा विधायक रामविलास कामत सहित भाजपा, जदयू, लोजपा, आरएलएम और हम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सम्मेलन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और अधिक से अधिक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। नेताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताक़त से जुटना होगा।
पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आलाकमान ने 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना होगा। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को पिपरा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, आरएलएम जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, जदयू विधानसभा प्रभारी सीताराम मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं