सुपौल। डायरिया से बचाव और लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पंचायत और बसंतपुर प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर से तीन जागरूकता गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये गाड़ियां नगर क्षेत्र समेत पूर्व से चिन्हित पंचायतों में जाकर आमजन को डायरिया के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी देंगी।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन चौधरी ने बताया कि डायरिया नियंत्रण अभियान के तहत 15 जुलाई से 14 सितंबर तक लगातार प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसका उद्देश्य क्षेत्र में डायरिया से होने वाली बच्चों की मृत्यु दर को कम करना है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए पूर्व में आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को ओआरएस घोल बनाने की विधि और ज़िंक की गोली के उपयोग की जानकारी दी गई है। साथ ही उन्हें घर-घर जाकर लोगों को डायरिया के लक्षण, बचाव और त्वरित उपचार की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।
डॉ. चौधरी ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक परिवार तक ओआरएस और ज़िंक की गोली पहुँचाने का जिम्मा दिया गया है। वहीं, जागरूकता गाड़ियों को रोस्टर बनाकर विभिन्न पंचायतों में भेजा जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस बीमारी की गंभीरता और बचाव के उपायों से परिचित हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं