सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत तेकुना पंचायत भवन में मंगलवार को पहला राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए रैयतों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कुल 275 रैयतों ने अपने मामलों के समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत किए।
सीओ आशु रंजन ने बताया कि तेकुना पंचायत में कुल 4800 जमाबंदियां हैं, जिनमें से अब तक 3000 से अधिक रैयतों के बीच प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शिविर में रैयतों द्वारा आवेदन के साथ जमाबंदी, खतियान, बंटवारे की प्रति, मृत्यु प्रमाण पत्र और बंशावली जैसे आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए गए हैं।
सीओ ने बताया कि रैयतों को अग्रिम प्रपत्र उपलब्ध कराने से आवेदन प्रक्रिया में तेजी आएगी और समस्याओं का समाधान भी शीघ्र हो सकेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी 20 सितम्बर तक प्राप्त सभी ऑनलाइन आवेदनों का हर हाल में निराकरण कर दिया जाएगा। शिविर के दौरान राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और अंचल कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं