Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : लक्ष्मीनियां सतगंडी धार में बुजुर्ग की डूबने से मौत

 


सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुड़वा पंचायत अंतर्गत चटगांव वार्ड संख्या 12 में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। लक्ष्मीनियां सतगंडी धार में डूबने से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 23 डपरखा निवासी 65 वर्षीय जगदीश सरदार की मौत हो गई। मृतक स्वर्गीय चुल्हाय सरदार के पुत्र थे।

परिजनों ने बताया कि जगदीश सरदार महात्मा प्रवृत्ति और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे, जो अक्सर गांव-देहात में घूमते रहते थे। सोमवार को दोपहर करीब एक बजे वे घर से निकले थे। देर शाम साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि वे चटगांव के समीप नदी में डूब गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक किसी के नदी में गिरने की आवाज सुनाई दी। जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि एक बुजुर्ग गहरे पानी में डूब रहा है। अफरा-तफरी के बीच वार्ड सदस्य ज्ञानदेव सरदार, अनिल सरदार, रविन्द्र यादव और राजेश सरदार समेत कई ग्रामीण तैराकों ने नदी में छलांग लगाई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मृतक का शव नदी से बाहर निकाला।

सूचना पर एसआई रंजीत कुमार मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वे पिछले डेढ़ महीने से देवघर में रह रहे थे और रविवार रात ही घर लौटे थे। अगले ही दिन घटी इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन बिलखते हुए कह रहे थे कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लौटने के तुरंत बाद ही ऐसी अनहोनी घट जाएगी।

ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि जगदीश सरदार धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उनकी असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं