सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली थाना परिसर में बुधवार को भारत-नेपाल अधिकारियों के बीच आपसी कॉर्डिनेशन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने की।
बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य इंडो-नेपाल के आपसी तालमेल को मजबूत करना है। इस दौरान शराब तस्करी, मानव तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इन असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए दोनों देशों का आपसी सहयोग बेहद जरूरी है। आपसी जानकारी साझा कर ही इन मामलों पर प्रभावी कार्रवाई संभव है।
बैठक में नेपाल पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद यादव और नेपाल एपीएफ के राजकुमार चौधरी ने भी सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान और बेहतर तालमेल ही आपराधिक गतिविधियों पर रोक का स्थायी समाधान है।
वहीं एसएसबी 45वीं बटालियन के पोस्ट-2 इंचार्ज विनोद कुमार स्वामी ने कहा कि इंडो-नेपाल की आपसी सहमति और सहयोग ही सीमावर्ती अपराधों पर रोकथाम का बेहतर मार्ग है।
बैठक में नेपाल प्रभाग से रघुनाथ मांझी, भारतीय प्रभाग से थाना अध्यक्ष राजू कुमार के अलावा थाना कर्मी दिवाकर, कामेश्वर यादव, एसएसबी के महेंद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं