सुपौल। सरकार के निर्देशानुसार प्रथम राजस्व महा-अभियान मंगलवार को प्रतापगंज प्रखंड के श्रीपुर पंचायत स्थित सितुहर कला भवन से शुरू किया गया। यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा।
सीओ आशु रंजन ने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मी पंचायतों में घर-घर जाकर रैयतों को जिला से प्राप्त जमाबंदी पंजी वितरित कर रहे हैं। कर्मियों द्वारा यह भी जानकारी दी जा रही है कि जिनका जमाबंदी पंजी नहीं आया है या उसमें कोई त्रुटि है, वे विशेष शिविर में आकर अपना सुधार कर सकते हैं। मंगलवार को प्रखंड के सितुहर में लगभग 500 और दुर्गापुर मौजा में 150 जमाबंदी पर्चा वितरित किए जा चुके हैं।
अभियान का उद्देश्य भूमि अभिलेखों की त्रुटियों को दूर करना, उत्तराधिकार और बंटवारा नामांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाना और छूटे हुए अभिलेखों को डिजिटलाइज्ड करना है। इस अभियान में नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान संबंधी त्रुटियों का सुधार, उत्तराधिकार और बंटवारा नामांतरण, तथा ऑफलाइन से ऑनलाइन जमाबंदी में रूपांतरण पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है।
रैयतों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन भरकर शिविर में जाकर अपने अभिलेखों में ऑन-स्पॉट सुधार कराएं। इस अभियान से अभिलेख त्रुटिरहित और पारदर्शी होंगे तथा भविष्य में उत्पन्न होने वाले विवाद और कानूनी झंझटों से राहत मिलेगी।
शिविर में अंचलाधिकारी आशु रंजन, राजस्व पदाधिकारी रिया राज, आलोक कुमार, रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार, सुनील कुमार, खिलेश्वर कुमार, मनीष कुमार, कामेश्वर राम, सर्वेश्वरी प्रसाद, प्रगति कुमारी (अंचल अमीन) और हल्का कर्मचारी श्यामदेव पंडित सक्रिय रूप से उपस्थित थे। प्रशासन ने रैयतों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं