सुपौल। लौकहा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान ओम कुमार, पिता रघु यादव, निवासी भरतरंधा वार्ड संख्या-04, थाना परमानंदपुर, जिला मधेपुरा के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई लौकहा थाना कांड संख्या 80/2025 (दिनांक 20/08/2025), धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत की गई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय, सुपौल में प्रस्तुत किया जा रहा है।
थाना पुलिस ने इसे अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं