सुपौल। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज के संयुक्त तत्वावधान में सद्भावना दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने किया।
प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी देश का विकास वहां के लोगों के आपसी भाईचारे, समरसता और प्रेम पर आधारित होता है। सद्भावना दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी धर्मों के बीच शांति, राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है, ताकि देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो सके।
एनएसएस जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में देश और विदेशों में शांति एवं सद्भावना स्थापित करने का अथक प्रयास किया। इसलिए उनके जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 2025 का विषय "सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना" निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी विशेषता "अनेकता में एकता" है। विभिन्न जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों में समन्वय स्थापित कर ही राष्ट्र को विकसित बनाया जा सकता है। सद्भावना राष्ट्र के विकास की रीढ़ है, जिसे अपनाए बिना विकसित भारत की कल्पना संभव नहीं है।
इस अवसर पर तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शंभू यादव सहित चुनचुन कुमारी, दिव्या कुमारी, आस्था कुमारी, प्रियांशु कुमारी, सरिता कुमारी, मुस्कान प्रवीण, ज्ञानमनी, शिव कुमार समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं