सुपौल। युवा जदयू जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव के नेतृत्व में लोहिया नगर चौक पर मंगलवार को राहुल गांधी के खिलाफ पुतला दहन किया गया। युवा जदयू नेताओं का आरोप है कि राहुल गांधी द्वारा वोटर अधिकार रैली के दौरान तिरंगे का अपमान किया गया, जिसके विरोध में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव ने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान है। लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी से हमें यह राष्ट्रीय ध्वज मिला है और इसका अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तिरंगे को लात से कुचलना राहुल गांधी और उनके समर्थकों की "नीच मानसिकता" को दर्शाता है, जो देशद्रोह के समान है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मौके पर सुपौल जिला जदयू अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, युवा जदयू प्रवक्ता सुनील सिंह, जदयू नेता गगन ठाकुर, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, महासचिव सागर यादव, रमेश यादव, मीडिया सेल के पूर्व अध्यक्ष ऋषभ मंडल, छात्र नेता ओमप्रकाश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, बसंत कुमार, मुकेश कुमार, आरिफ शेख, हसीबुल रहमान, पवन दास, साजन कुमार, बलराम चौधरी समेत कई युवा जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं