सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को छातापुर प्रखंड अंतर्गत सुरसर नदी के पास लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा प्रस्तावित रु. 320.01 करोड़ लागत से बनने वाली छातापुर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए स्थल चयन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रामपुर/माधवपुर मौजा में लगभग 6-7 एकड़ तथा टूठी पंचायत में 2-3 एकड़ जमीन को संभावित स्थल के रूप में चिन्हित करने का प्रस्ताव कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सुपौल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अंचलाधिकारी, छातापुर से समन्वय कर अविलंब संबंधित जमीन का चिन्हांकन कराएं ताकि योजना के कार्यारंभ में किसी प्रकार की देरी न हो और प्रखंड के सभी घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सुपौल, सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल, वीरपुर, कनीय अभियंता सहित माधवपुर पंचायत के मुखिया एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं