सुपौल। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के उद्देश्य से बिहार के सभी कलाकारों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की पहल की गई है। इसी क्रम में सुपौल जिले के करिहो पंचायत में स्थानीय कलाकारों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और उससे मिलने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी। कलाकारों को बताया गया कि पोर्टल के माध्यम से उनकी प्रतिभा और कला को व्यापक मंच मिलेगा, साथ ही सरकारी योजनाओं एवं अवसरों से भी उन्हें सीधे जोड़ा जा सकेगा।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह पोर्टल कलाकारों के लिए एक सशक्त माध्यम साबित होगा, जिससे स्थानीय स्तर पर कला का संरक्षण और संवर्धन होगा। उन्होंने सभी कलाकारों से अपील की कि वे समय पर पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें ताकि इस पहल का अधिकतम लाभ उठा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं