सुपौल। जिले के किशनपुर प्रखंड के 104 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर विभागीय गाज गिर सकती है। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत स्कूलों में पौधरोपण नहीं करने और किए गए पौधरोपण का फोटो पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
किशनपुर बीईओ अजय कुमार ने सभी 104 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की माताओं के साथ पौधरोपण कराते हुए फोटो अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करें।
बीईओ ने अभियान में उदासीनता बरतने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कठोर रुख अपनाते हुए सितंबर 2025 का सात दिनों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने की अनुशंसा की है। इस बाबत जारी पत्र की प्रतिलिपि प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सिसौनी, डीपीओ (एसएसए), डीपीओ (स्थापना) और डीईओ संग्राम सिंह को भी भेजी गई है।
गौरतलब है कि प्रखंड के कुल 104 स्कूलों में से मात्र नौ स्कूलों में ही 40 से अधिक पौधे लगाए गए हैं। इनमें उमावि मेहसिमर (67), हायर सेकेंडरी मौजहा (53), यूएचएस सिसौनी (59), समाजवादी एनपीएस शा मंडल टोला (52), यूएमएस अभुआर खाखई (50), पीएस वैजनाथपुर (50), एनपीएस साउथ टोला करहरिया (46), उर्दू यूएमएस मधुरा राजपुर (45) और एमएस अभुआर (43) शामिल हैं।
शेष अधिकांश विद्यालयों में पौधरोपण की स्थिति बेहद लचर पाई गई है, जहां एक से चार पौधे ही लगाए गए हैं। विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है।
कोई टिप्पणी नहीं