सुपौल। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को सुपौल में बड़े ही भव्य तरीके से अपनी 11वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर केक काटा गया और संगठन की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।
जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि यह समारोह मोबाइल रिटेल समुदाय की एकता और विकास का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को उनकी निष्ठा और समर्थन के प्रतीकस्वरूप 11वीं वर्षगांठ का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह संगठन खुदरा विक्रेताओं के लिए एक एकीकृत आवाज़ के रूप में कार्य कर रहा है। संगठन लगातार प्रमुख ब्रांडों के साथ संवाद कर चुनौतियों का समाधान कर रहा है और एक निष्पक्ष एवं स्वस्थ व्यावसायिक वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यरत है।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मो. आफताब, जिला महासचिव गोपाल कुमार, जिला कोर सदस्य मनीष जलान समेत जिले भर के मोबाइल रिटेलर बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं