सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली में शुक्रवार को आरसीएम सेवा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बुद्ध ज्ञान कुंज आवासीय स्कूल, सत्यम मॉडर्न पब्लिक स्कूल, भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली सहित कई जगहों पर वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मोटरसाइकिल से एक भव्य रैली भी निकाली गई, जो निर्मली, थुमहा सहित विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। रैली में लोगों से आरसीएम से जुड़ने और समाजहित के कार्यों में भाग लेने की अपील की गई। इस अवसर पर 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
आरसीएम रॉयल्टी अचीवर नीरज कुमार ने बताया कि आरसीएम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य रक्षा, महिला सशक्तिकरण, नए भारत का निर्माण, स्वावलंबन, वृक्षारोपण, एम्बुलेंस को प्राथमिकता देना, रक्तदान और नशामुक्त भारत जैसे संकल्पों को आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम में चंदन कुमार राय, सत्य प्रकाश राय, एस.के. चौपाल, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार रंजन, बद्री कुमार, शंभू प्रसाद मेहता, शोभा कुमारी, रीना कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित सैकड़ों आरसीएम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सेवा दिवस के समापन के बाद बुद्ध ज्ञान कुंज आवासीय स्कूल परिसर में सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
कोई टिप्पणी नहीं